अरूण जी द्वारा बनाया गया यह कार्टून अपने आप में मेट्रो में रहने वाली खाये-पीये-अघाये भारतीय जनता की मानसिकता पर कटाक्ष करती है जो हर चीज को टीवी रियैलिटी शो समझ कर देखती है.. जहां हर वोट एस.एम.एस. के द्वारा ही दिया जाता है.. तो आज के चुनावी मौसम में एक कार्टून चुनावी तरीके का!!
वैसे अरूण जी का एक अपना ब्लौग भी है, कभी उधर भी देखें.. यहां मैं उनके कार्टून उनकी आज्ञा लेकर डाल रहे हैं..