Showing posts with label एनिमेशन. Show all posts
Showing posts with label एनिमेशन. Show all posts

Saturday, December 27, 2008

शुद्ध भारतीय सुपर हीरो का पहला थ्री डी एनिमेशन

जी हां, जैसा कि मेरे शीर्षक से आपको अनुमान हो चुका होगा.. मैं आज लेकर आया हूं एक ऐसा एनिमेशन मूवी जो शुद्ध तौर पर भारतीय सुपर हीरो के कैरेक्टर्स को लेकर बनाया गया है.. इसे बनाने वाली एनिमेशन कंपनी का नाम है TRINE..

इसमें सब कुछ बिलकुल हमारे माहौल का ही मिलेगा, जैसे कि इसकी शुरूवात होती है डोगा के आने से और उससे पहले अंधेरे में खड़े एक ऑटोरिक्सा को दिखाया जाता है.. फिर एक एक करके ध्रुव, फाईटर टोड्स और अंत में नागराज कि इंट्री होती है.. कुल मिला कर इसमें एनिमेशन कि एक-एक बारीकियों पर गौर किया गया है.. आर्टिस्टों की मेहनत रंग लायी है, अब तो बस मुझे इंतजार है कि कब इसे मैं बड़े या छोटे परदे पर देख पाऊं.. तब तक आप भी इस विडियो के मजे लिजिये..

इसका हाई-रिजोल्यूशन विडियो देखने के लिये आप TRINE के साईट वाले लिंक पर जाईये, जिसका पता यहां है..