यहां चेन्नई में हर दिन Ergo नामक एक दैनिक छपता है जिसे ढेर सारे आई.टी. कम्पनी में मुफ्त में बांटा जाता है.. उसके दूसरे पन्ने पर सबसे नीचे का कोना कार्टून के लिये रखा गया है.. जिसके कार्टूनिस्ट हैं अरूण जी.. उनका अपना एक चिट्ठा भी है जिसपर वो अपने एक दिन पुराने कार्टूनों को छापते हैं.. उनके कुछ कार्टून क्लिप्स यहां है.. जिसे मैंने उनसे पूछ कर पोस्ट कर रहा हूं.. आप भी इसे देखिये और बताईये कि ये कैसे हैं.. उनके चिट्ठे पर जाने के लिये आप यहां क्लिक कर सकते हैं..
अगर आप उनके चिट्ठे पर जाते हैं तो यह याद रखें कि वो हिंदी नहीं जानते हैं.. और वैसे ही कमेंट्स करें.. :)