प्रिय मित्रों यदि आप फेसबुक पर हमारे चित्रकथा पेज के सदस्य हैं तो आपको पता ही होगा कि हमने चित्रकथा के वीडियो टीज़र्स वहाँ रिलीज़ करने शुरू किये हैं... यहाँ प्रस्तुत हैं हमारे दो टीज़र्स ख़ास आपके लिए...आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा - आलोक शर्मा (चित्रकथा)
Showing posts with label cartoon clip. Show all posts
Showing posts with label cartoon clip. Show all posts
Tuesday, March 29, 2011
Sunday, January 11, 2009
Tin-Tin के जन्मदिन पर बेतुका हंगामा


१० जनवरी सन १९२९ में पहली बार Tin-Tin नामक कामिक कैरेक्टर का जन्म हुआ था.. इसे पहली बार फ्रेंच में प्रकाशित किया गया था.. इसे बनाने वाले बेल्जियम के कलाकार का नाम Georges Remi (1907–1983) है.. टिन-टिन के प्रमुख पात्रों के नाम इसका कुत्ता स्नोवी, प्रोफेसर कैलकुलस और कैप्टन हैडोक हैं.. यह अब तक ५० भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है और अब तक इसके लगभग ३०० मिलियन से भी ज्यादा प्रतियाँ विश्व भर में बेची जा चुकी है..
अगर अपनी बात करूँ तो सबसे पहले मैंने टिन-टिन को तब जाना जब मैं ६-७ साल का था.. एक चित्रकारी करने वाली पुस्तक खरीद कर लाया था और उसी में टिन-टिन कि तस्वीर थी.. उस तस्वीर में मैंने ना जाने कितनी ही बार पेन्सिल रंग से रंग भर कर मिटाया था.. यह सन १९८७-८८ कि बात है.. :)

अंत में, बगल साइडबार में दिखाने वाले वोट में हिस्सा लेना ना भूलें.. जो कामिक वोटिंग में जीतेगी, उसे मैं आपके पास लेकर आऊंगा.. और साथ में होगी अपने बचपन कि एक बढ़िया सी कहानी भी जो उस कामिक्स के साथ जुडी हुई हैं.. :) साथ में आपको याद दिलाता चलूँ कि कल वोटिंग कि आखिरी तारीख है..
मैंने इसे कल लिखा था मगर किसी कारणवश कल इसे पोस्ट नहीं कर सका था.. टिन-टिन का जन्मदिन कल १० जनवरी को था..
Sunday, October 12, 2008
आई.टी. वालों के ऊपर कुछ कार्टून्स
यहां चेन्नई में हर दिन Ergo नामक एक दैनिक छपता है जिसे ढेर सारे आई.टी. कम्पनी में मुफ्त में बांटा जाता है.. उसके दूसरे पन्ने पर सबसे नीचे का कोना कार्टून के लिये रखा गया है.. जिसके कार्टूनिस्ट हैं अरूण जी.. उनका अपना एक चिट्ठा भी है जिसपर वो अपने एक दिन पुराने कार्टूनों को छापते हैं.. उनके कुछ कार्टून क्लिप्स यहां है.. जिसे मैंने उनसे पूछ कर पोस्ट कर रहा हूं.. आप भी इसे देखिये और बताईये कि ये कैसे हैं.. उनके चिट्ठे पर जाने के लिये आप यहां क्लिक कर सकते हैं..
अगर आप उनके चिट्ठे पर जाते हैं तो यह याद रखें कि वो हिंदी नहीं जानते हैं.. और वैसे ही कमेंट्स करें.. :)





अगर आप उनके चिट्ठे पर जाते हैं तो यह याद रखें कि वो हिंदी नहीं जानते हैं.. और वैसे ही कमेंट्स करें.. :)





Subscribe to:
Posts (Atom)