Saturday, October 31, 2009

हिंदी एस्ट्रिक्स MINT में

यदि  आपको याद हो तो इसी ब्लॉग पर मैंने एक पोस्ट डाली थी Asterix के भारतीय संस्करण के विषय में. हाल ही में Mint ने Asterix की पचासवीं वर्षगाँठ पर एक story करने का निर्णय किया तो उनके रिपोर्टर कृष ने मुझसे हिंदी एस्ट्रिक्स पर एक लम्बी चर्चा की, मैंने उनका सीधा संपर्क हरीश एम् सूदन जी से भी करवाया जिन्होंने सभी छः हिंदी एस्ट्रिक्स का सुलेखन किया और चार का बेहतरीन अनुवाद भी. उनके द्वारा अनुवादित एस्ट्रिक्स में ये पकड़ना असंभव है कि अनुवाद कहाँ ख़त्म हुआ और सूदन साहब की लेखनी कहाँ शुरू हुयी.
बहरहाल पेश- ए -खिदमत है MINT में आज प्रकाशित उस Story का वह अंश जहां हिंदी एस्ट्रिक्स की चर्चा हुयी है और कहीं कहीं उसमें हमें भी Quote किया गया है... पूरी Story के लिए क्लिक करें यहाँ.


3 comments:

  1. superb man......you gave me a treat..thanks......

    ReplyDelete
  2. क्या ये एस्टेरिक्स के हिंदी अनुवाद ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं? यदि हैं तो कृपया उनका लिंक देने कि कृपा करें.

    ReplyDelete
  3. Great! बधाई! ये किरदार भारत मे मिकी माउस, स्पाईडर मेन, आदि वैश्विक किरदारों जितना ख्यातिप्राप्त नहीं है. शायद ये अमरीका या इंग्लैंड का ना होकर फ्रांस का था इसलिए.....

    ReplyDelete