अफलातून का व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई
क्या इसे देखकर आपको कुछ याद आया? जी हां, यह इंद्रजाल कामिक्स के अंत में दिया जाने वाले कुछ कार्टून चरित्रों में से एक है.. मुझे इनका इतिहास कुछ भी पता नहीं है मगर यह जरूर याद है कि जब बहुत छोटा था तब गुणाकर के चित्रों को बड़े ध्यान से देखता था.. अफलातून के कार्टून्स उस समय मेरी समझ से बाहर कि बात हुआ करती थी.. अगर मेरे पाठकों में से किसी को कुछ पता हो इन चरित्रों के बारे में तो कुछ बताने का कष्ट करें..
धन्यवाद..
बचपन की याद दिला दी .....अच्छा लगा।
ReplyDeleteहम तो समझे थे कि आप हमारे मित्र अफलातून जी के बारे मे कह रहे हैं
ReplyDeleteवैसे हमारे अफलातून जी भी लड़ रहे है, पर अवव्यस्था के खिलाफ
यह पोस्ट लिखते समय मुझे लग रहा था कि लोग कंफ्यूज्ड हो सकते हैं..
ReplyDeleteमगर यदि मैं आपके मित्र अफलातून जी के बारे में लिखता तो अंत में 'जी' लगाना नहीं भूलता.. :)