डेक्सटर की कहानी के बीच में रुकावट के लिए खेद है।
पर ख़बर ही कुछ ऐसी है कि मुझे कहानी के बीच मे ना चाहते हुए भी टपकना पड़ा। मैं आज दोपहर डिस्नी इंडिया के ऑफिस में बैठा हुआ अपने पुराने सहकर्मियों के साथ बातें ही कर रहा था कि इस बड़ी ख़बर की उद्घोषणा हुयी डिस्नी ने मार्वेल कॉमिक्स को टेकओवर कर लिया है, वह भी पूरे चार बिलियन अमेरिकन डॉलर्स में। याने पता नहीं कब आपको मिकी माउस की कहानी में स्पाईडी की झलक मिल जाए या किसी फ़िल्म में डोनाल्ड डक और हॉवर्ड डक गलबहियां डाले घूमते नज़र आयें।
मजाक दरकिनार रखते हुए मैं बताना चाहूँगा कि एक कंपनी के तौर पर डिस्नी ने इससे पहले भी कई ऐसे टेकओवर्स किए हैं जिन्हें देख कर लोगो ने दाँतों तले उंगलियाँ दबा ली थी। यदि मैं आपसे कहूँ डिस्नी ने क्विनटीन टेरेंटिनो की सभी फिल्में जैसे कि पल्प फिक्शन इत्यादि का निर्माण किया है या कहूं कि कई अडल्ट शोज़ जैसे डेस्परेट हाउसवायिव्ज़, lost या Ugly Betty इत्यादि भी डिस्नी द्वारा निर्मित हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हाँ यह बिल्कुल सच है क्योंकि डिस्नी ने मनोरंजन के किसी भी रूप को नई दिशा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और यही कारण है कि कई बड़ी कंपनियाँ जैसे कि Touchstone, MIRAMAX या abc, espn इत्यादि डिस्नी के अर्न्तगत आने वाली कई कम्पनियों में से कुछ एक हैं। डिस्नी को सिर्फ़ एनीमेशन या बच्चों के लिए बनने वाले कार्यक्रमों वाली कंपनी समझने की भूल हम सब करते हैं पर डिस्नी दरअसल जैसी दिखती है उससे कहीं ज़्यादा विस्तृत कंपनी है। और इस अति विस्तृत कंपनी का हिस्सा बन कर मार्वेल कॉमिक्स अब कैसी ऊँचाइयाँ छुयेगी ये तो आनेवाला समय ही बताएगा पर फिलहाल इस ख़बर से मीडिया जगत के बड़े बड़े दिग्गजों की नींदें उड़ गई हैं।
विस्तृत समाचार के लिए इन लिंक्स पर जाएँ :
Hollywood Reporter
Comic Book Resources
What a blockbuster announcement, Toonfactory.
ReplyDeleteI have no doubts that the Marvel bosses have done the biggest move to outshine their illustrious rivals DC. Marvel under the Disney brand, with their film studios, and movie making companies would be able to give a cut-throat competion to DC, which is enjoying the biggest conglomerate support in form of Time Warner, and its huge film media presence with Warner Bros.
At last the graymatter in the top mgmt. is doing the works. I am happy to see a competition strengthening, and hopefully that will put the DC, Marvel's sagging titles and sales to a respectable content delivery mechanism.
ÇómícólógÝ
By the way, I also wish that Disney operates Marvel on its own rights, and keep their comical characters from spreading havoc in the more serious stories like Spiderman, X-Men, Fantastic Four, AVengers or so...
ReplyDeleteThey should know that they have just merged the fortunes, and not their character line-up. If they do so, then it would mean the end to Marvel for sure.
खबर बढ़िया है....अब इसके असर का इंतज़ार है. वैसे मै इन दो दिग्गजों का मिलना एक शुभ संकेत मानता हूँ.
ReplyDelete