आज फिलहाल इसका यह वीडियो देखिये, जिसमे बच्चों ने कैसे अर्थशास्त्र के फंडे पढाया है.. हर पूंजीवादी व्यवस्था कुछ-कुछ ऐसी ही होती है, जैसा कि इसमे दिखाया गया है.. अगली बार इस कार्टून के बारे में विस्तार से बताता हूँ.. फिलहाल सिर्फ इतना बताता जाता हूँ कि मुझे डिस्नी के बनाए सभी कार्टूनों में से सबसे बढ़िया अभी तक यही लगा है और इसे देखने के लिए मैं कई बार रात के ढाई बजे तक जगता था(उन दिनों यह उसी समय आता था).. :)
बेहतरीन!
ReplyDeleteएक अपील:
विवादों को नजर अंदाज कर निस्वार्थ हिन्दी की सेवा करते रहें, यही समय की मांग है.
हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार में आपका योगदान अनुकरणीय है, साधुवाद एवं अनेक शुभकामनाएँ.
-समीर लाल ’समीर’
हाँ जी, ये मेरे पसंदीदा कार्टून शोज़ मे से एक रहा है. इसमें कई थीम्स पर ध्यान दिया जाता है और साथ ही हर किरदार पर आधारित कुछ ख़ास एपिसोड्स होते है.
ReplyDeletei do the same. still(iam 38)i watch cartoons.
ReplyDelete