Saturday, April 24, 2010

नागायण - वरणकांड

यह कामिक्स श्रृंखला मेरी नजर में राज कामिक्स का अभी तक के बिक्री का सारा रिकार्ड तोड़ डाले थे.. आज मैं इसके पहले भाग का प्रस्तावना जैसा ही कुछ ले कर आया हूँ, जिसमे इसके प्रमुख पात्रों का जिक्र है..

मैंने जब से ये ब्लॉग शुरू किया है तभी से अपने ही बनाये इस नियम को मानता चला आ रहा हूँ कि मैं कोई भी ऐसा कामिक्स का लिंक यहाँ ना दूँ जो पिछले दो वर्षों मे आया हो या फिर अभी भी उसकी खूब बिक्री हो रही हो.. मैं कुछ भी ऐसी सामग्री यहाँ नहीं डालना चाहता हूँ, जिससे कामिक्स इंडस्ट्री पर कुछ भी बुरा असर ना हो, जिससे भविष्य में और भी कामिक्स पढ़ने को मिले.. :) मगर फिर भी मुझे अफ़सोस के साथ कहना पर रहा है कि लगभग सभी नई-पुरानी कामिक्स इस अंतर्जाल पर कहीं ना कहीं बिखरे पड़े हैं..

फिलहाल तो आप इस कामिक्स के कुछ झलकियाँ देखें..

प्रमुख पृष्ठ :



नागराज :



ध्रुव :



नागपाशा :



नताशा :



विसर्पी :



बाबा गोरखनाथ :


7 comments:

  1. अपन तो इन्द्रजाल कामिक्स के भक्त हैं।

    ReplyDelete
  2. हमेश की तरह बेहतरीन पोस्ट........शुक्रिया......

    ReplyDelete
  3. @ अजित जी - अपन तो बस कामिक्स भक्त हैं.. :)

    धन्यवाद अन्जुले जी और दिलीप जी.

    ReplyDelete
  4. :) ये वाली बाद मे आयी होगी जब हम बडे हो गये होगे.. क्यूकि ये नही पढी है.. इसका पीडीएफ़ भेजो :D

    ReplyDelete
  5. Epic series with hundreds of pages. First time in Indian Comic Industry. इस सिरीज़ पर तो विकिपीडिया पर अलग पेज भी बन गया. ऐसा कभी होगा ये मैंने नहीं सोचा था. ये देखिये......

    http://en.wikipedia.org/wiki/Nagayana

    ReplyDelete
  6. बाबा गोरक्षनाथ कौन -कौन से कॉमिक्स में हैं ?
    कृपया बतायें ,मैं उन्हें पढ़ना चाहता हूँ।

    ReplyDelete