साधारनतया ई-किताब के रूप में जो भी कामिक्स उपलब्ध हैं वे ज्यादातर PDF, CBR या CBZ एक्सटेंसन वाले फाईलों के रूप में हैं.. अभी मैं यही मान कर चल रहा हूं की आप सभी PDF के बारे में भली भांती जानते हैं.. फिर भी अगर किसी को कुछ परेशानी होगी तब मैं उसके बारे में विस्तार पूर्वक लिखूंगा.. आज बात करते हैं CBR और CBZ के बारे में..
CBR या फिर CBZ फॉरमेट वाले कामिक्स को पढने के लिये आप यहां से कामिक बुक रीडर नामक साफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं.. अगले किसी अंक में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप CBR या CBZ नामक एक्सटेंशन वाली फाईलें कैसे बना सकते हैं..
No comments:
Post a Comment