Friday, August 22, 2008

मिलिये हमारे कवि गुरू से

सबसे पहले गुरू देव के सम्मान में उनकी कुछ कविताऐं -

एक डाल से तू है लटका,
दूजे पे मैं बैठ गया..
तू चमगादड़ मैं हूं उल्लू,
गायें कोई गीत नया..

घाट-घाट का पानी पीकर,
ऐसा हुआ खराब गला//
जियो हजारों साल कहा पर,
जियो शाम तक ही निकला..






ये कवि आहत कैसे लगे मुझे जरूर बताईयेगा.. मैं ना जाने कितनी ही बार बालहंस की प्रतिक्षा बस कवि आहत को पढने के लिये करता था.. अनंत कुशवाहा जी द्वारा संपादित ये कविताऐं बेहद जबरदस्त हुआ करती थी.. मैं समय समय पर इनकी कार्टून स्ट्रीप आपलोगों के सामने लाता रहूंगा.. :)

20 comments:

  1. अरे वाह.. ये तो बालहंस वाले कवि आहत लगते है.. ये तो हमारे भी गुरु है.. इन्होने हमे भी एक कविता सुनाई थी..

    "ऊँट लेता ना इस करवट ना उस करवट
    हम ही करवट बदलके रेगिस्तान हो गये"

    ReplyDelete
  2. कितने ही कवि हुए आहत। पढ़कर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  3. भाई वह "कवि आहत" सचमुच गजब के है

    ReplyDelete
  4. बहुत बालहँस पढी थी.. लाजबाब थी.. बहुत मजा आता था..

    और हाँ.. ठोलाराम याद है न?

    ReplyDelete
  5. बहुत आभार मित्र, जो गुरु जी के दर्शन सुबह सुबह करवाये दिये, जय हो!! अब आपके पास आये हैं गुरु जी तो बिना कुछ सीखे मत छोड़ना. :)

    ReplyDelete
  6. भई ये तो बहुत ही अलग हैं आगे भी जारी रखने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  7. घाट-घाट का पानी पीकर,
    मेरे आगे आया था
    उस को अंदेशा था कि
    मैं ही बस सच्चा निकला

    ऐसा भी होता है !!

    ReplyDelete
  8. aapne to bachpan ki duniya me pahucha diya.

    ReplyDelete
  9. बालहंस और कवी आहत :) :) आज भी पुराने अंक की तलाश ने रहता हूँ

    ReplyDelete
  10. Mai bhi bachpan se he inka bhot bda fan rha hu

    ReplyDelete
  11. Mai bhi bachpan se he inka bhot bda fan rha hu

    ReplyDelete
  12. भाई। क्या बात है, और अगर हो तो अपलोड करना। बचपन याद आ गया।

    ReplyDelete
  13. टाँग वो टाँग एक टाँग के साथ चली गई।
    हम पड़े धूल में गुबार देखते रहे।।

    ReplyDelete
  14. नेता ने प्यासों के लिए खुशी की खबर दी।
    काग़ज़ में कुएँ खोद वे पानी तलाशते हैं।।

    ReplyDelete
  15. He chitkabri Kali Bakri, kiski marzi bhu pe utri

    ReplyDelete
  16. चने की झाड़ पर चढ़कर, सलोनी भैंस यूं बोली,
    सहेली, इस बरस झूले इसी टहनी पे डालेंगी ।

    ReplyDelete
  17. Kya Balhans ab band ho gayi hain? Agar mujhe subscribe karna ho to kaha sampark kiya jaye?

    ReplyDelete
  18. शाख शाख पे उल्लू बैठा, डाली डाली बंदर लटके
    तू काहे को डरता मनवा, रास्ता चलता जा बेखटके 😂😜

    ReplyDelete